Old Man Hit By School Van In Jalalabad| तेज रफ्तार स्कूल वैन ने बुजुर्ग को कुचला|Punjab Accident

2022-07-11 79

#Jalalabad #MaulviwalaVillage #Accident #SchoolVan #OldMan #Crushed
Punjab के Jalalabad के गांव Maulviwala में सोमवार सुबह करीब सात बजे एक तेज रफ्तार School Van ने सैर कर रहे Old Man को Crushed दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग दौलत राम गांव मौलवीवाला में सुबह सैर कर रहा था। एक स्कूल वैन ने उसे टक्कर मार दी। जिस कारण वह गंभीर जख्मी हो गया। उसे स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां से उसे गंभीर हालत में मुक्तसर साहिब के अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

Videos similaires